नई दिल्ली। रमनदीप सिंह ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए तीसरे टी20I के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20I डेब्यू किया। भारत के लिए अपने पहले मैच में पंजाब के 27 साल के स्टार ऑलराउंडर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एंडिले सिमलेन के खिलाफ छक्का जड़ लगाया।
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर रमनदीप ने सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रमनदीप सिंह सूर्या के बाद अपने टी-20 डेब्यू मैच में छक्का लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए।