12:15 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

NTPC Green Energy IPO में निवेश के लिए हो जाएं तैयार, प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट का हो गया एलान

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। आज स्टॉक मार्केट में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ (Swiggy IPO Listing) लिस्ट हुआ है। इसके बाद भी आईपीओ लिस्टिंग का सिलसिला जारी रहेगा। निवेशकों के बीच NTPC Green Energy IPO काफी चर्चा में बना हुआ है।
अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश का सोच रहे हैं तो हम आर्टिकल में आपको इस आईपीओ से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ (NTPC Green Energy IPO)
एनटीपीसी की सहायक कंपनी NTPC Green Energy ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड और लॉन्च तारीख का एलान कर दिया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस आईपीओ का प्राइस-बैंड (NTPC Green Energy Limited IPO Price Band) 102 से 108 रुपये प्रति इक्विटी तय की गई है। इस आईपीओ में प्रति इक्विटी की फेस वैल्यू 10 रुपये है। वहीं, आईपीओ का लॉट साइज 138 शेयर है।

एंकर निवेशकों के लिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ 18 नवंबर को ही खुल जाएगा। बाकी निवेशकों के लिए यह आईपीओ 19 नवंबर 2024 (मंगलवार) को खुलेगा और 22 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को बंद हो जाएगा। आईपीओ का अलॉटमेंट 25 नवंबर 2024 (सोमवार) को होगा और 26 नवंबर 2024 (मंगलवार) को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में स्टॉक क्रेडिट होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होगा उन्हें 26 नवंबर को रिफंड मिल जाएगा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …