11:54 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Sanjay Manjrekar का विवादों से रहा पुराना नाता, 2012 में कोहली पर बरसे, तो 2024 में गंभीर को नहीं बक्शा

नई दिल्ली। Sanjay Manjrekar। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया, जिससे खलबली मच गई। सोशल मीडिया पर सोमवार, 11 नवंबर को, मांजरेकर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कोच की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए उनके व्यवहार पर सवाल उठाए।

ये कोई पहली बार नहीं जब संजय ने अपने बयानों और ट्वीट्स से लाइमलाइट लूटी हो। इससे पहले भी कई बार उन्हें ऐसे खिलाड़ियों को निशाना बनाते हुए देखा गया है। आइए जानते हैं उन मशहूर घटनाओं के बारे में जब मंजरेकर ने अपने बयानों से क्रिकेट जगत में हलचल मचाई।

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का 2012 में किया गया ट्वीट एक समय-समय पर वायरल होता रहता है, खासकर जब लोग विराट कोहली की सफलता और उनके शानदार करियर के बारे में बात करते हैं। यह ट्वीट उस समय का था जब विराट कोहली अपने करियर के शुरुआती दौर में थे और कुछ आलोचकों का मानना था कि वे भारतीय टीम के लिए स्थिरता प्रदान नहीं कर पाएंगे।

मञ्जेकर ने ट्वीट किया था कि मैं फिर भी वीवीएस (लक्ष्मण) को छोड़ दूंगा और अगले टेस्ट के लिए रोहित को लूंगा। विराट को एक और टेस्ट दीजिए…बस यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह उनके बस की बात नहीं है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …