नई दिल्ली। बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सपाट हुए। एफआईआई की लगातार बिकवाली, निराशाजनक तिमाही नतीजे और एशियाई बाजारों से कमजोर रुझानों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।
बेंचमार्क सेंसेक्स भारी उतार-चढ़ाव से झूलने के बाद 9.83 अंक या 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,496.15 के स्तर पर बंद हुआ। इसने कारोबारी सत्र के दौरान 80,102.14 का हाई और 79,001.34 का लो बनाया। इसका मतलब कि इसमें 1,100.8 अंकों का उतार-चढ़ाव दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी 6.90 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,141.30 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले शेयरों में एशियन पेंट्स में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। कंपनी ने शनिवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 43.71 प्रतिशत घटकर 693.66 करोड़ रुपये रह गया। कमजोर मांग, सामग्री मूल्य मुद्रास्फीति और घरेलू बाजार में सजावटी और कोटिंग्स कारोबार में गिरावट के कारण यह गिरावट आई।