नई दिल्ली। क्रिकेट में रोमांच की कोई सीमा नहीं है। 22 गज की पिच पर कई रोमांचक मैच देखने को मिले है। आमतौर पर ये मैच क्रिकेट की दुनिया की बड़ी टीमों के बीच देखे गए हैं, लेकिन सोमवार को विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही ओमान ने एक बेहद रोमांचक मैच में अपने से मजबूत नीदरलैंड्स को हरा दिया। नीदरलैंड्स लंबे समय से क्रिकेट खेल रही है और विश्व क्रिकेट में कुछ बड़े उलटफेर भी कर चुकी है।
ओमान का नीदरलैंड्स को हराना आसान बात नहीं है। इसके लिए ओमान ने लड़ाई लड़ी है। दोनों टीमों के बीच अम अमरात में खेले गए वनडे मैच में ओमान ने नीदरलैंड्स को एक रन से हरा दिया। ओमान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। नीदरलैंड्स 45.3 ओवरों में 154 रनों पर ही ढेर हो गई।