नई दिल्ली। IPL 2025 के लिए गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की। पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स पर भरोसा जताया। PBKS ने शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपये) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया।
ऐसे में फ्रेंचाइजी सबसे ड़े पर्स के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी। पंजाब के पर्स में 110.5 करोड़ रुपये हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स को पूरी टीम ही बनानी है। उन्हें नए कप्तान की तलाश है। ऐसे में पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने फ्रेंचाइजी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा
रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स “सबसे मनोरंजक फ्रेंचाइजी” बने। पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में बताया, “मैं एक नई शुरुआत को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हूं। रिटेंशन लिस्ट के साथ इसकी शुरुआत हो गई है। यह अच्छी तरह से डॉक्यूमेंटड है कि मैंने पंजाब किंग्स के साथ क्या किया है।”