12:54 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

WI vs ENG Live Streaming: भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा। बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने आठ विकेट से जीतकर इंग्लैंड को धूल चटा दी थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 209 रन बनाए थे। बारिश के चलते खेल को 35 ओवर का कर दिया गया था। एविन लुईस ने शानदार 94 रन की पारी खेली।

शाई होप की अगुआई में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लियाम लिविंगस्टन की अगुआई वाली इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाजी को 45.1 ओवर में 209 रन पर समेट दिया। बारिश के चलते मैच को 35 ओवर का कर दिया गया और वेस्टइंडीज का लक्ष्य 157 रन कर दिया गया। एविन लुईस ने 69 गेंद पर 94 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल थे। वेस्टइंडीज ने 25.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

वापसी करना चाहेगी इंग्लैंड
अब दोनों टीमें सीरीज के दूसरे वनडे मैच में एकबार फिर भिड़ने को तैयार हैं। वेस्टइंडीज सीरीज में जहां बढ़त बनाने को देखेगी, वहीं, इंग्लैंड वापसी करते हुए कड़ी टक्कर देना चाहेगा। जोस बटलर की गैरमौजूदगी में लियाम लिविंगस्टन ने कप्तानी का भार संभाला है। ऐसे में लियाम जीत दर्ज कर वापसी करना चाहेंगे। ऐसे में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े सारे सवालों पर एक नजर:-
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …