10:56 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

करवा चौथ पर बिके 3300 करोड़ के गहने, किन आभूषण की सबसे ज्यादा रही डिमांड?

नई दिल्ली। करवा चौथ त्योहार की रविवार को काफी धूम रही। देश के उत्तरी हिस्से में विवाहित स्त्रियों ने बड़े उल्लास मनाया और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान आभूषण की बिक्री में भारी उछाल देखने को मिला, जिससे करवा चौथ के बढ़ते महत्व और उपभोक्ताओं की आभूषणों के प्रति बढ़ती दिलचस्पी का पता चलता है।

कितने आभूषणों की बिक्री हुई
अखिल भारतीय ज्वैलर्स एवं स्वर्णकार महासंघ के मुताबिक, करवा चौथ 2024 पर ज्वैलरी इंडस्ट्री ने देशभर में 3300 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया। फेडरेशन के प्रवक्ता ने कहा, “इस साल करवा चौथ पर आभूषण खरीददारी के आंकड़े बेहद उत्साहजनक हैं। हल्के और ट्रेंडी डिजाइन के मंगलसूत्रों ने स्पष्ट रूप से बाजार में एक नया रुझान स्थापित किया है।”

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …