नई दिल्ली। हाल के दिनों में भले ही भारतीय इक्विटी बाजार में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन नई लिस्टिंग और पब्लिक इश्यू के चलते आइपीओ बाजार में जोरदार हलचल देखी जा रही है। इस सप्ताह (21 से 25 अक्टूबर) खुदरा निवेशकों के लिए 10,985 करोड़ रुपये के नौ आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) खुलेंगे।
वहीं देश के सबसे बड़े आइपीओ हुंडई मोटर इंडिया की 22 अक्टूबर को लिस्टिंग होगी। इसके अलावा एसएमई सेगमेंट में लक्ष्य पावरटेक और फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स के शेयरों में क्रमश: 23 और 24 अक्टूबर को कारोबार शुरू होगा।