नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत किसी रिश्ते को कमतर नहीं आंकता यानी ‘ टेकन फॉर ग्रांटेड’ रिश्ते नहीं बनाता। हमारे रिश्ते की बुनियाद हमेशा विश्वास और विश्वसनीयता रही है और अब दुनिया भी इस बात को समझ रही है। वह महसूस कर रही है कि ये दोनों चीजें ही देशों के संबंधों की नींव हैं। मोदी एक चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जबकि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं।
बिना सुबूत आरोप लगाता रहा कनाडा
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त समेत छह राजनयिकों को वापस बुला लिया है जबकि कनाडा के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। अपने संबोधन में मोदी ने हालांकि कनाडा से जुड़ी घटनाओं का कोई सीधा जिक्र नहीं दिया। बता दें कि कनाडा भारतीय एजेंसियों पर निज्जर की हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाता रहा है जबकि भारत इसे स्पष्ट रूप से नकारता रहा है। कनाडा ने भारत को इस संबंध में कोई सुबूत भी अभी तक नहीं दिया है।