नई दिल्ली। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां साल 2017 से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) अपडेट करती है। हालांकि, इन कीमतों में पिछले कुछ महीनों से कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ। सरकार ने आखिरी बार लोकसभा चुनाव से पहले मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल के दाम में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।
पिछेल दिनों इन्वेस्टमेंट फर्म CLSA ने कहा था कि 5 अक्टूबर 2024 के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं। वहीं, स्विस ब्रोकरेज फर्म यूएसबी ने भी अनुमान जताया है कि सरकार जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती है, क्योंकि इन दोनों ही फ्यूल पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 10-15 रुपये लीटर का मुनाफा हो रहा है। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।