नई दिल्ली। जापान के शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई है। सोमवार (30 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में करीब 5 फीसदी गिर गया। वहीं, चीन के स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। शंघाई कंपोजिट (SSE Composite Index) शुरुआती कारोबार में ही लगभग 6 फीसदी उछल गया।
वहीं, भारतीय शेयर मार्केट में प्री-ओपन सेशन में गिरावट देखने को मिली। प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 363.09 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 85,208.76 पर था। वहीं, निफ्टी भी 117.65 अंक यानी 0.45 फीसदी 26,061.30 के स्तर पर था। गिरावट का यह सिलसिला बाजार खुलने के बाद भी जारी रहा।