नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपनी पहचान ही धांसू छक्के लगाने से बनाई। अपनी इन्हीं काबिलियतों के चलते पूरन गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुके हैं।
CPL 2024 में पूरन बल्ले से तबाही मचाते हुए नजर आ रहे हैं। 29 सितंबर को निकोलस के बल्ले से फिर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली। उन्होंने तूफानी शतक जमाया और अकेले के दम पर टीम को मैच भी जिताया।