1:56 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Nicholas Pooran: 6,6,6,6,6… CPL में आई छक्कों की सुनामी, निकोलस पूरन ने शतक ठोककर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपनी पहचान ही धांसू छक्के लगाने से बनाई। अपनी इन्हीं काबिलियतों के चलते पूरन गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुके हैं।

CPL 2024 में पूरन बल्ले से तबाही मचाते हुए नजर आ रहे हैं। 29 सितंबर को निकोलस के बल्ले से फिर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली। उन्होंने तूफानी शतक जमाया और अकेले के दम पर टीम को मैच भी जिताया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …