नई दिल्ली। वित्तीय तौर पर बदहाल और कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में सोमवार को भारी उछाल दिखा। टेलीकॉम कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 12 फीसदी तक चढ़ गए। वोडाफोन आइडिया के शेयरों में यह उछाल रविवार के उस एलान के बाद आया है, जिसमें कंपनी ने 4जी नेटवर्क के विस्तार और 5जी नेटवर्क (5G network) के रोलआउट का खाका पेश किया।
वोडाफोन आइडिया ने अगले तीन साल में 4जी नेटवर्क के विस्तार और 5जी नेटवर्क के रोलआउट का प्लान बनाया है। उसने जरूरी टेलीकॉम इक्विपमेंट के लिए नोकिया (Nokia) एरिक्सन (Ericsson) और सैमसंग (Samsung) जैसे बड़े सप्लायर्स के साथ 3.6 अरब डॉलर (30,000 करोड़ रुपये) के सौदे (Vodafone Idea Deal) किए हैं। इसी के चलते कंपनी के शेयरों में तगड़ा उछाल आया है।