नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए कई स्पेशल एफडी स्कीम (SBI Special FD Scheme) चला रहा है। यह एफडी स्कीम्स निवेशकों को बेस्ट रिटर्न ऑफर कर रही है। जी हां, हम एसबीआई की SBI अमृत कलश, अमृत वृष्टि, SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट और SBI सर्वोत्तम एफडी के बारे में बात कर रहे हैं। इन एफडी स्कीम में निवेश करके आप मोटा फंड जमा कर सकते हैं।
एसबीआई अमृत कलश एफडी (SBI Amrit Kalash FD Scheme)
एसबीआई की अमृत एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों को 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है। वहीं सीनियर सिटिजन को 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है। यह एफडी स्कीम 444 दिन में मैच्योर होती है। अगर आप भी एसबीआई की इस स्कीम में निवेश का सोच रहे हैं तो बता दें कि इसमें निवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है। वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि बैंक इस बार भी एफडी में निवेश की समयसीमा को बढ़ा देगी।