नई दिल्ली। भारत की तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को (Petrol-Diesel Price) अपडेट करती है। अगर ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी आती है, तो उम्मीद रहती है कि पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा। फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड का भाव काफी कम है।
हालांकि, मार्च 2024 के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। कुछ शहरों के फ्यूल की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है, क्योंकि शहर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम भी अलग-अलग होते हैं। ऐसे में अगर आप गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं, तो फ्यूल की लेटेस्ट प्राइस जरूर चेक कर लेनी चाहिए।