नई दिल्ली। देश के आभूषण बाजार में खरीदारी रुझान में बदलाव देखने को मिल रहा है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने ताजा रिपोर्ट में कहा है कि कैलेंडर वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में स्वर्ण आभूषणों की मांग में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। इसमें आगामी त्योहारी सीजन का प्रमुख योगदान रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, पहली तिमाही में अमीरों ने स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी की। वहीं, दूसरी तिमाही में कम कीमत वाले आभूषणों की बिक्री में वृद्धि देखी गई।
आभूषणों की बिक्री में अर्ध-शहरी और ग्रामीण बाजार भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि खुदरा विक्रेता ग्राहकों की मांग में अपेक्षित वृद्धि को पूरा करने के लिए अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आभूषणों की बिक्री में सुधार का प्रमुख संकेतक सोने का आयात है और अगस्त में इसके आयात में मजबूत सुधार दिखा है।