नई दिल्ली। देश की मुख्य तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को अपडेट करती हैं। मार्च के महीने से अभी तक इनकी कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। कुछ शहरों में ही पेट्रोल-डीजल के भाव में पैसे भर का बदलाव देखने को मिला है।
चूंकि, फ्यूल प्राइस रोज अपडेट होता है तो ऐसे में गाड़ीचालक को सलाह दी जाती है कि वो लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही गाड़ी की टंकी फुल करवाएं। आज के अपडेट के अनुसार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है,यानी सभी शहरों में इनके दाम जस के तस बने हुए हैं।