नई दिल्ली। शेयर बाजार के निवेशकों का फोकस फेड रिजर्व के फैसलों पर बना हुआ है। आज राज फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर को लेकर अपने फैसलों का एलान करेगी। फेड के फैसलों और टिप्पणियों का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है।
बता दें कि उम्मीद की जा रही है कि इस बार फेड ब्याज दर में कटौती कर सकती है। अगर ऐसा होता है को अमेरिका में लगभग चार साल के बाद ब्याज दर में कटौती होगी। जी हां, पिछले चार साल से फेड ने ब्याज दर में कटौती नहीं की है।