नई दिल्ली। 13 सितंबर 2024 (बुधवार) को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) निवेश के लिए बंद हो गया। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच काफी क्रेज था। निवेशकों ने जोरो-शोंरों से आईपीओ के लिए बोली लगाई है। अब निवेशक की नजर आईपीओ अलॉटमेंट (Bajaj Housing Finance IPO Allotment Status) पर हैं। बता दें कि आज निवेशकों को पता चल जाएगा कि उन्हें बजाज का शेयर अलॉट हुआ है या नहीं।
अगर आपने भी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में निवेश किया है तो आपको चेक करना होगा कि आपको शेयर अलॉट हुआ है या नहीं। हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।