2:59 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

शिंदे की पार्टी की विधायक ने बांटे बुर्के, पोस्टर वायरल होने के बाद मचा बवाल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में हर राजनीतिक दल मुस्लिमों का वोट हासिल करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना की विधायक ने भी अपने इलाके में मुस्लिम महिलाओं को बुर्का बांटे. मुंबई के बायखला में लगे इसके बैनर-पोस्टर वायरल होने के बाद बवाल मच गया.

भायखला में लगे इस बैनर में लिखा है कि इस विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मुस्लिम महिलाओं को बुर्का बांटे जाएंगे. ये बैनर शिंदे गुट की विधायक यामिनी जाधव की ओर से लगाया गया था. इसको लेकर विपक्ष ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर धर्म आधारित अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

दिलचस्प बात ये है कि मुंबई की भायखला विधानसभा सीट दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस लोकसभा क्षेत्र से यूबीटी सेना के अरविंद सावंत ने जीत दर्ज की थी और उन्हें भायखला इलाके के अल्पसंख्यक वोट बड़ी संख्या में मिले थे.

वहीं शिंदे गुट की ओर चुनाव मैदान में बायखला से विधायक यामिनी जशवंत जाधव थीं, जोकि पहले उद्धव गुट में थीं, लेकिन बाद में शिंदे सेना में शामिल हो गईं थीं. यामिनी जाधव लोकसभा का चुनाव तो हारी हीं, उन्हें अपने इलाके में भी हार का सामना करना पड़ा था. अरविंद सावंत ने यामिनी जाधव को 50 हजार से ज्यादा वोटों हराया था.

2019 में जीता था भायखला से चुनाव

2019 के विधानसभा चुनाव में यामिनी जाधव को शिवसेना से 41.98 फीसदी वोट मिले थी. उनके खाते में 51,180 वोट आए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अन्ना मधु चौहान को 24,139 वोट मिले थे. अब चुनाव नजदीक हैं. इसी वजह से मुस्लिम वोटबैंक को साधने के लिए ये कार्यक्रम रखा गया था.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …