नई दिल्ली। आज के समय में 5 रुपये के सामान के लिए भी हम यूपीआई (UPI) के जरिये लेनदेन करते हैं। ऐसे में हम भूल जाते हैं कि यूपीआई बैंक से लिंक है यानी हर पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन कैलकुलेट होता है। अगर हम बैंक से ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं तो हम बैंक के नजर में आ जाते हैं। ऐसे में कई बार बैंक हमारे अकाउंट को ब्लॉक भी कर देता है। हालांकि, इसके पीछे मुख्य वजह भी रहती है।
बता दें कि बैंक के पास अधिकार होता है कि वह अकाउंट को ब्लॉक कर दे। बैंक को ब्लॉक करने के तुरंत बाद इसकी सूचना अकाउंट होल्डर को देनी होती है और बताना होता है कि अकाउंट किस कारण से ब्लॉक किया जा रहा है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर बैंक किन वजह से अकाउंट को ब्लॉक करता है।