4:12 pm Wednesday , 9 April 2025
Breaking News

Bigg Boss Tamil Season 8 के विनर बने यूट्यूबर Muthukumaran

पर्सनैलिटी शो बिग बॉस का हिंदी में 18वां सीजन समाप्त हो गया और तमिल में 8 सीजन कंप्लीट हो गए। बीती रात को दोनों ही सीजन का ग्रैंड फिनाले था, जिसके विनर भी अनाउंस कर दिए गए हैं। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 Winner) के विनर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) बने, दूसरी ओर बिग बॉस तमिल सीजन 8 की ट्रॉफी मुत्थूकुमारण (Muthukumaran) उड़ा ले गए।

भारी वोटों के साथ मुत्थूकुमारण ने बिग बॉस तमिल सीजन 8 (Bigg Boss Tamil Season 8) की ट्रॉफी अपने नाम की। वह सीजन के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में शुमार थे। उन्होंने रायन, सौंदरिया, विशाल और पवित्रा जननी को धूल चटा दी।

विनर को मिली इतनी रकम
19 जनवरी को आयोजित बिग बॉस तमिल सीजन 8 के विनर मुत्थूकुमारण को होस्ट विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने ट्रॉफी थमाई। उन्हें वोटिंग के मामले में सौंदरिया ने टक्कर दी, मगर वह चंद वोटों से पीछे हो गईं और फर्स्ट रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा। जीत के बाद मुत्थूकुमारण को 40 लाख 50 हजार रुपये प्राइज मनी दी गई।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …