कोविड के बाद बॉलीवुड फिल्मों में कई नए कलाकारों ने एक्टिंग डेब्यू किया है। हाल ही में फिल्म आजाद से एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने डेब्यू किया है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोगों को इसके गाने भी बहुत पसंद आ रहे हैं।
इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 1.5 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। इसी के साथ नए स्टार्स वाली इस फिल्म ने कोविड के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग ली है।
इसी साल 17 जनवरी को फिल्म आजाद रिलीज हुई। फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अमन देवगन ने एक्टिंग में डेब्यू किया है। अमन, अजय देवगन के भांजे हैं।
हिस्टोरिकल ड्रामा वाली इस फिल्म में अजय देवगन ने भी काम किया है। इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है। आजाद की कहानी 1920 दशक की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है। इसने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ की कमाई की।