2:57 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Salman Khan बिग बॉस का अगला सीजन नहीं करेंगे होस्ट

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है. जहां सलमान खान एक्स कंटेस्टेंट्स संग जमकर मस्ती कर रहे हैं. उन्होंने कशिश कपूर की जमकर टांग खिंचाई की. इसके अलावा जब स्टार्स फोर्स के एक्टर वीर पहाड़िया अपनी फिल्म स्काई फोर्स प्रमोट करने आए, तो उन्होंने ईशा सिंह का एलिमिनेशन किया. अब गेम में अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, विवियन डीसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा है. इसी बीच अब सलमान ने अनाउंस किया कि वह अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे.

बिग बॉस का अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान
सलमान खान ने मजाक करते हुए कहा कि फाइनलिस्ट को लग सकता है कि वे इतनी दूर आ गए हैं और जीत या हार कोई मायने नहीं रखती, लेकिन यह सच नहीं है. यह सुनकर हर कोई हंसने लगता है. फिर वह कहते हैं कि घर के अंदर हर दिन रहना कितना मुश्किल है और उन्हें टॉप 6 पर गर्व है. अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं शो के 15-16 सीजन होस्ट कर चुका हूं… अगला सीजन नहीं होगा मुझसे.”

सलमान खान ने एक्स कंटेस्टेंट संग की मस्ती
सलमान खान ने बातचीत जारी रखते हुए यह भी कहा, ”मैं बहुत खुश हूं कि आज स्टेज पर आने का आखिरी दिन है, मैं हाथ उठाने और काम पूरा होने का इंतजार कर रहा हूं.” फिर उन्होंने शो के एक्स कंटेस्टेंट्स से भी बातचीत की. होस्ट ने सभी से पूछा कि कौन सा प्रतियोगी ग्रैंड फिनाले में जगह पाने का हकदार नहीं है. श्रुतिका अर्जुन, कशिश कपूर और चाहत पांडे ने ईशा सिंह का नाम लिया. इधर करण वीर मेहरा ने साझा किया कि एलिमिनेट हुए प्रतियोगियों में से चाहत पांडे रुकने की हकदार थीं.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …