कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता मामले में फैसला शनिवार को सुनाया जाएगा। सीबीआई ने संजय रॉय के लिए मृत्युदंड की मांग की है। अदालत में सीबीआई ने यह भी कहा कि रॉय इस अपराध का एकमात्र गुनाहगार है। वहीं, अदालत का फैसला आने से एक दिन मृत ट्रेनी महिला डॉक्टर के माता-पिता ने जांच को आधा-अधूरा बताया। उनका आरोप है कि इस अपराध में शामिल अन्य लोग खुलेआम घूम रहे हैं। माता-पिता ने कहा कि जब तक उनकी बेटी को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक वे लड़ाई जारी रखेंगे।
अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, सियालदह अदालत, अनिर्बान दास की अदालत में फैसला सुनाया जाएगा। मुकदमा शुरू होने के 57 दिन बाद यह फैसला आ रहा है। मामले में अभी भी कई सवाल हैं, जिनके जवाब नहीं मिले हैं। ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता भी इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं।