महाकुंभ के इस आध्यात्मिक पर्व में पहुंचे नाना प्रकार के रूप-रंग व वेशभूषाधारी संन्यासियों के बीच एक नए बाबा का पदार्पण चर्चा में है। सात फीट लंबे, आकर्षक शारीरिक सौष्ठव वाले आत्म प्रेम गिरि के महाकुंभ आगमन को लेकर इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित हो रही है।
मस्कुलर बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले गिरि महाराज मूल रूप से रूस के रहने वाले हैं। वह करीब 30 वर्ष पूर्व हिंदू धर्म को अपनाते हुए अपना जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर दिया। एक शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले मस्कुलर बाबा संन्यास धारण कर जूना अखाड़ा से जुड़े और नेपाल के काठमांडू में बने आश्रम में निवास कर साधना में लीन रहते हैं।
इंस्टाग्राम और अन्य सोशल प्लेटफार्म पर साझा हो रहीं तस्वीरें
गौरवर्ण, भगवा वस्त्र और रुद्राक्ष की माला धारण करने वाले आत्म प्रेम गिरी अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व से मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों और साधुओं के बीच अलग दिखाई देते हैं। इंटरनेट मीडिया पर उनकी तुलना भगवान परशुराम से की जा रही है। महाकुंभ मेला में मस्कुलर बाबा की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। इंस्टाग्राम और अन्य मंचों पर उनकी तस्वीरें साझा की जा रही हैं।