मुंबई : उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विदेश से लौटने के बाद सोमवार को कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने उनसे मुलाक़ात की। दोनों के बीच करीब 45 मिनट बातचीत हुई। मुंडे ने कहा कि विभाग की समीक्षा को लेकर वे अजित पवार से मिले थे। बीड की घटना को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि वे अजित पवार को नई साल की शुभकामनाएं देने आए थे।
इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन हो चुका है। जांच के बाद जो बात बाहर निकलेगी, उसके बाद तय करेंगे। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना लोकतांत्रित अधिकार है। उपमुख्यमंत्री इस बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी चर्चा करेंगे। अब सबकी निगाहें अजित पवार पर टिकी हैं। वैसे सोमवार की रात फडणवीस से मिलने के लिए अजित पवार उनके सागर निवास पर गए थे।
बीजेपी विधायक की विरोध में
सरपंच की हत्या की जांच अब आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रही है। इससे पहले शनिवार को परभणी में हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक सुरेश धस ने एनसीपी प्रमुख और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर आरोप लगाते हुए पूछा था कि उनके वादे का क्या हुआ। इस पर एनसीपी प्रवक्ता सूरज चव्हाण ने स्पष्ट किया कि अगर उनकी पार्टी का कोई सदस्य हत्या के मामले में शामिल पाया जाता है, तो अजित पवार उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।