नई दिल्ली। इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयरों की शेयर मार्केट में एंट्री फीकी रही। इसने निवेशकों को सिर्फ 19 फीसदी का मुनाफा दिया है। यह आईपीओ 115 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर आया था। इंडो फार्म में लिस्टिंग के बाद तेजी दिखी और यह NSE पर दोपहर 12 बजे तक 280 रुपये पर ट्रेड कर रहा था यानी निवेशकों का कुल रिटर्न 30 फीसदी से अधिक हो गया है।
इंडो फार्म इक्विपमेंट का बिजनेस क्या है?
इंडो फार्म खेती से जुड़ी मशीनें बनाती है। जैसे कि ट्रैक्टर और अन्य हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट। यह पिक एंड कैरी क्रेन भी बनाती है। इसके प्रोडक्ट नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार जैसे निर्यात भी होता हैं। इंडो फार्म के के प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी हैं। इंडो फार्म का बिजनेस साल 2000 में शुरू हुआ। कंपनी IPO से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कारोबार बढ़ाने और कर्ज चुकाने के लिए करेगी।
इंडो फार्म का वित्तीय प्रदर्शन कैसा है?
इंडो फार्म इक्विपमेंट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 23 में 622.84 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 647.95 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें 4.03 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 23 में 15.37 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 15.60 करोड़ रुपये हो गया।