नई दिल्ली। हर साल सलमान खान (Salman Khan) सिनेमाघरों में धमाल मचा देते हैं। ईद या फिर दीवाली के मौके पर उनकी कोई न कोई फिल्म जरूर आती है। मगर 2024 में फैंस उनकी फिल्में देखने के लिए तरस गए। अब 2025 में सल्लू मियां पुराने स्वैग में लौटेंगे और ईद पर सिनेमाघरों को अपने एक्शन से दहला देंगे।
जब से सलमान खान की सिकंदर फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से सलमान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महीनों से फिल्म की शूटिंग भी चल रही थी। फाइनली 28 दिसंबर को फिल्म की पहली झलक दिखाई गई और सल्लू मियां की दबंगई छा गई। उनका अवतार और डायलॉग ने फैंस को इंप्रेस कर दिया।
टीजर में छा गए सलमान खान
सिकंदर को लेकर दर्शकों के मन में कितना उत्साह था, यह टीजर के 24 घंटे के रिकॉर्ड से ही साफ पता चल गया है। सलमान खान के जन्मदिन के एक दिन बाद रिलीज हुए टीजर में सल्लू मियां ने एक डायलॉग बोला था, “सुना है कि बहुत से लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।” डायलॉग तो हिट रहा ही, इस एक मिनट के टीजर में अभिनेता का फुल ऑन एक्शन भी दिखाई दिया।