2:55 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

टाटा कहने का आ गया वक्त! इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार

नई दिल्ली। टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) खूब चर्चाओं में है। बिग बॉस हाउस का माहौल बहुत गरमाया हुआ है। दोस्ती में दरार और जुबानी जंग की वजह से वे लाइमलाइट बटोर रहे हैं। पिछले हफ्ते सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) ने खूब हलचल मचाई थी।

टाइम गॉड का टास्क जीतने के लिए उन्होंने एड़ी चोटी का दम लगा दिया था और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के साथ उनका झगड़ा भी हो गया था। मगर बीते वीकेंड का वार में उनका पत्ता कट गया। सारा के जाते ही शो को टॉप 10 मिल गए हैं। मगर इनमें से एक और कंटेस्टेंट्स जल्द ही बाहर होने वाला है।

नॉमिनेशन टास्क में हुआ झटका
दरअसल, बिग बॉस के घर में अगले एलिमिनेशन के लिए कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया गया है। इस बार 7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है, जिसमें से एक का नाम सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो भी सामने आया है। इस बार नॉमिनेशन टास्क दो लोगों को सेफ करने के लिए है। दीवार पर जिन दो कंटेस्टेंट्स की फोटो लगेगी, वही सेफ हो पाएंगे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …