नई दिल्ली। वंडर वूमेन बनकर फैंस के दिलों को जीतने वालीं इजराइली एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot) किसी अलग परिचय की मोहताज नहीं हैं। हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस के तौर पर गैल ने अपनी छाप छोड़ी है। अक्सर अपनी मूवीज और पर्सनल लाइफ को लेकर वह चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
इस साल की शुरुआत में चौथे बच्चे को जन्म देने वालीं गैल गैडोट ने हाल ही में एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनको दिमाग में ब्लड क्लोटिंग जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा था। आइए मामले को डिटेल्स में समझते हैं।
गैल गैडोट को हुई थी ब्लड क्लोटिंग
इस साल की शुरुआत में 7 मार्च 2024 को गैल गैडोट ने एक लड़की के रूप में अपने चौथे बच्चे को जन्म दिया। अब करीब 10 महीने के बाद उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर खुलकर बात की है। गैल ने अपनी बेटी के जन्म की थ्रोबैक फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है-