2:54 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

एक महीने में दूसरी बार डाउन हुई आईआरसीटीसी की साइट

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की साइट और ऐप गुरुवार को डाउन हो गई। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि वे टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। ऑनलाइन आउटेज को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर ने भी साइट डाउन होने की रिपोर्ट में उछाल दिखाया है।

आईआरसीटीसी ने अभी तक इस बड़े आउटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। आईआरसीटीसी ऐप खोलने पर ‘unable to perform action due to maintainance activity’ का एरर पॉप-अप दिखाई दे रहा है। वहीं, आईआरसीटीसी साइट पर ‘Sorry!!! Please Try again!!’ का मैसेज आ रहा है।

सोशल मीडिया पर कई यूजर इस आउटेज पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने रेल मंत्री और रेल मंत्री को टैग करके कहा, ‘सुबह 10 बजे IRCTC की साइट क्रैश हो जाती है और जब यह खुलती है, तो सभी तत्काल टिकट बुक जाते हैं। यह स्कैम नहीं तो क्या है।’

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …