नई दिल्ली। सिंगिंग सेंसेशन हनी सिंह (Honey Singh) की लेटेस्ट रिलीज डॉक्युमेंट्री के जरिए कई ऐसे राज खुले जो सालों तक छुपे हुए थे। बाइपोलर डिसऑर्डर की बीमारी हो या फिर शाह रुख खान के थप्पड़ मारने वाली अफवाह, हनी सिंह ने एक-एक करके अपनी जिंदगी से जुड़ी अफवाहों को खत्म किया। इसी डॉक्युमेंट्री में सलमान खान (Salman Khan) ने भी हनी सिंह को लेकर एक किस्सा सुनाया है।
सालों तक म्यूजिक इंडस्ट्री से किनारा करने के बाद हनी सिंह ने 2018 में कमबैक किया था। उन्होंने कई फिल्मों में हिट ट्रैक को अपनी आवाज दी। पिछले साल उन्होंने सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में गाना लेट्स डांस छोटू मोटू गाया था, साथ ही वीडियो में भी फीचर हुए थे। अब इस गाने को लेकर अभिनेता सलमान ने एक मजेदार किस्सा सुनाया है।