नई दिल्ली। मुंबई में मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान की आवासीय इमारत में मंगलवार की सुबह आग लग गई। ये आग फॉर्च्यून एन्क्लेव की सातवीं मंजिल लगी थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आग लगने के कुछ देर बाद ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और आग भुजाने काम शुरू हो गया था। घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
बता दें कि शान इसी बिल्डिंग के 11वीं मंजिल पर रहते हैं। हालांकि सिंगर के फ्लोर तक आग को पहुंचने से पहले उसे बुझा दिया गया था। घटना के दौरान शान अपने घर पर मौजूद थे या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
80 साल की महिला को कराया गया भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात ये है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। इस दौरान बिल्डिंग में रहने वाले भी लोग बाहर आ गए थे जिसके बाद सभी को सेफ्टी के साथ बिल्डिंग से दूर कर दिया गया था। इस दौरान 80 साल की एक महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।