2:53 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

‘भारतीय सिनेमा के एक गौरवशाली अध्याय का अंत’, श्याम बेनेगल के निधन पर राष्ट्रपति मुर्मु

मुंबई। समानांतर सिनेमा के पिता के तौर पर विख्यात श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई वॉकहार्ट अस्पताल में किडनी से जुड़ी बीमारी के चलते निधन हो गया। बेनेगल के परिवार में उनकी पत्नी नीरा बेनेगल और बेटी पिया बेनेगल हैं। गत 14 दिसंबर को ही उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। उस पार्टी में शबाना आजमी, दिव्या दत्ता, रजित कपूर, नसीरुद्दीन शाह समेत कई कलाकारों ने शिरकत की थी।

बेनेगल का अंतिम संस्कार मंगलवार को शिवाजी पार्क में दोपहर बाद तीन बजे किया जाएगा। श्याम बेनेगल की बेटी पिया बेनेगल ने बताया कि उनका निधन शाम 6.38 बजे वॉकहार्ट अस्पताल में हुआ।

वह कई वर्षों से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। फिल्म इंडस्ट्री में श्याम बाबू के तौर पर विख्यात बेनेगल ने पिछली सदी के सातवें दशक से लेकर आठवें दशक के दौरान अंकुर, निशांत और मंथन जैसी फिल्मों के साथ भारतीय समानांतर सिनेमा आंदोलन की शुरुआत की थी।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …