नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जर्मनी में क्रिसमस बाजार में हुए हमले और श्रीलंका में 2019 के ईस्टर बम विस्फोटों का जिक्र किया।
पीएम मोदी ने दोनों घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब हिंसा फैलाने की कोशिश की जाती है तो उन्हें बहुत दुख होता है। पीएम मोदी ने लोगों से इस चुनौती से लड़ने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया।