2:52 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

‘चुनौतियां बदलती हैं तो हमें उपाय भी बदलने पड़ेंगे’, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- सूचना योद्धाओं पर है जिम्मेदारी

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 37वें इंटेलिजेंस ब्यूरो शताब्दी बंदोबस्ती व्याख्यान में कहा है कि झूठी खबरों से अलगाववाद को भड़काना, सांप्रदायिक दंगे, इंटरनेट मीडिया के जरिए नारको ट्रेड, साइबर स्पाई और क्रिप्टोकरेंसी के मामले, एक अलग प्रकार का चुनौती बनकर आज हमारे सामने खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों के लिए भी हमें अपनी एजेंसियों को परंपरागत तरीकों से बाहर निकाल कर नए तरीके से तैयार करना पड़ेगा। इसके लिए हमें अलग से जाकर इनसे लड़ने के रास्ते ढूंढने पड़ेंगे, क्योंकि जब चुनौतियां बदलती हैं तो हमें उपाय भी बदलने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए पूरे पुलिस बल को तैयार करने की जिम्मेदारी अब देश के सूचना योद्धाओं पर है।

‘मजबूत तंत्र की आवश्यकता’
गृह मंत्री ने कहा कि खतरों की तुरंत पहचान करके और उन्हें खत्म करने, खुफिया तंत्र समाज के भीतर विश्वास और स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि अगर नक्सलवाद, आतंकवाद, संगठित अपराध, विभाजनकारी ताकतों, सांप्रदायिकता, नशीले पदार्थों और असामाजिक तत्वों जैसी चुनौतियों को पूरी तरह से नियंत्रित करना है, तो समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …