बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 26 दिसबंर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे बाक्सिंग डे टेस्ट से पहले माहौल को काफी गरमा गया है। विराट कोहली के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर आस्ट्रेलियाई पत्रकार का विवाद, फिर रवींद्र जडेजा की प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर से स्थानीय पत्रकारों के दुर्व्यवहार के बाद अब अभ्यास पिचों को लेकर भारतीय टीम से भेदभाव सामने आया है।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के आउटडोर नेट्स पर जो अभ्यास पिचें उपलब्ध कराई गई हैं, उनकी गुणवत्ता से खिलाड़ी खुश नहीं हैं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। शुक्रवार को मेलबर्न पहुंची भारतीय टीम ने एमसीजी में दो अभ्यास सत्रों में हिस्सा लिया है और मेहमानों को जो अभ्यास के लिए चार पिचें उपलब्ध कराई गई हैं, उनमें उछाल और गति बेहद कम है। ये बाक्सिंग डे टेस्ट में इस्तेमाल की जाने वाली पिच से बिल्कुल ही अलग हैं।