2:52 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Bigg Boss 18: टूटने वाला है एक कंटेस्टेंट का सपना! एलिमिनेशन की तलवार से खुद को बचाने में ये शातिर नाकाम

नई दिल्ली। कुछ समय से रियलिटी शो बिग बॉस 18 के घर का माहौल बहुत गर्म हुआ पड़ा है। प्यार-रोमांस या दोस्त-यारी की बजाय घर में घरवालों के बीच महाभारत देखने को मिल रही है। अब नॉमिनेशन टास्क कंटेस्टेंट्स की आग को और भड़काने का काम करने वाला है। इस बार किन कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है, उनके नाम भी सामने आ गए हैं।

बीते हफ्ते बिग बॉस 18 के घर से एक नहीं बल्कि तीन-तीन कंटेस्टेंट्स ने शो को अलविदा कहा था। मिड-वीक एलिमिनेशन में दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) की छुट्टी हुई थी और फिर डबल एविक्शन में एडिन और यामिनी मल्होत्रा को बेघर होना पड़ा था। अब फिर से एक बाहर जाने वाला है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है।

नॉमिनेशन टास्क में श्रुतिका अर्जुन को मिली पावर
अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है, जिसमें श्रुतिका अर्जुन को एक स्पेशल पावर मिलेगी। श्रुतिका को सभी कंटेस्टेंट्स को गिफ्ट देने हैं। यह गिफ्ट तय करेगा कि किसे बचाना है और किसे नॉमिनेट करना है। गिफ्ट को तोड़ने का मतलब है नॉमिनेट करना। अविनाश मिश्रा ने सारा अरफीन और कशिश कपूर को नॉमिनेट किया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …