नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार रात को खेले गए तीसरे वनडे मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 36 रनों से हरा मैच अपने नाम किया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने सइम अयूब की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद सूफियान मुकीम की शानदार गेंदबाजी के दम पर ये जीत हासिल की। ये पहली बार है जब साउथ अफ्रीका को किसी टीम ने उसके ही घर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका को उसके घर में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी है। बारिश के कारण ये मैच 47 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने नौ विकेट खोकर 308 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम 271 रन ही बना सकी और मैच हार गई। अयूब को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 94 गेंदों पर 101 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और दो छक्के शामिल रहे।