नई दिल्ली : दुनिया को अपनी आवाज से दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर की सुरीली आवाज मन को शांत करने का काम करती है। सिंगर ने अब तक के अपने करियर में कई सुपरहिट गाने गाए हैं।
इस वक्त वो अपने एक शो के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, मोनाली वाराणसी में कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं। उस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मोनाली अपनी परफॉरमेंस अचानक रोक देती हैं, और स्टेज से उतर जाती हैं।
शो छोड़कर क्यों गई मोनाली ठाकुर?
मोनाली ठाकुर के वाराणसी कॉन्सर्ट से वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया पेज, दैलिम्स न्यूज ने बताया कि यह सारा मामला 22 नवंबर का है। पेज के अनुसार, उनकी टीम ने बताया कि मोनाली के शो छोड़कर जाने की वजह सिक्योरिटी की सही व्यवस्था न होना थी। हालांकि, बाद में यह साफ हुआ कि कार्यक्रम के आयोजन और अपर्याप्त बुनियादी ढांचे से मोनाली खुश नहीं थीं। इसी वजह से उन्हें परफॉर्मेंस को बीच में छोड़ निकलना पड़ा। वहीं, इस दावे को कार्यक्रम के आयोजकों ने सिरे खारिज कर दिया है।