2:52 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

ओटीटी की मीना कुमारी कही जाती है ये फेमस एक्ट्रेस

नई दिल्ली। गुजरे दौर से लेकर आज तक मीना कुमारी की जगह पाने की कई बार कोशिश हुई है लेकिन किसी भी एक्ट्रेस को अभी तक ऐसा टैग नहीं मिला है। मीना कुमारी अपने जमाने की टैलेंटेड कलाकार में से एक थीं। कहते हैं उनके अभिनय का जादू ऐसा था कि लोग उनकी फिल्म देखते हुए कही खो जाते थे। अब के समय में कम ही ऐसे एक्टर्स दिखते हैं जिसकी एक्टिंग में भी दम दिखे और जो स्क्रीन पर आए तो अपने ट्रैजिक सीन्स में खुद के साथ दर्शकों को भी इमोशनल कर दे।

बड़े पर्दे पर न सही लेकिन ओटीटी की दुनिया में एक ऐसी कलाकार हैं जो अपने अभिनय से ऑडियंस को गम में डुबाने का काम करती हैं। एक्टिंग के इसी फन की वजह से इस फनकारा को ओटीटी की दुनिया की ट्रेजेडी क्वीन का नाम भी दे दिया जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। आप में से कई लोग ये सोच रहे होंगे भला हम किसकी बात कर रहे हैं। तो ये जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी पड़ेगी।

क्यों हैं ओटीटी की मीना कुमारी?
ओटीटी आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहां एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज की जा रही है। दर्शकों के बीच भी ज्यादातर ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली फिल्मों की ज्यादा बात होती है। उसी का बड़ा हिस्सा रहीं अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी की हम बात कर रहे हैं। श्वेता त्रिपाठी को आप में से कई लोग मिर्जापुर सीरीज में गजगामिनी गुप्ता के किरदार से जानते होगें वहीं कई लोग इन्हें ये काली काली आंखे की शिखा से जानते होंगे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …