2:53 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Game Changer देख ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर के रोंगटे खड़े हुए

नई दिल्ली। आरआरआर के बाद राम चरण (Ram Charan) फिर से बड़े पर्दे पर अपना धांसू अवतार दिखाने के लिए एकदम तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) एक महीने बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक्टर ने फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। यूं तो दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर पहले से ही बहुत उत्साह है और अब पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) के डायरेक्टर ने अपना रिव्यू शेयर कर और क्रेज बढ़ा दिया है।

पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार ने हाल ही में राम चरण की फिल्म गेम चेंजर देखी और वह अभिनेता के कायल हो गए। उन्होंने न केवल फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि यह भी यकीन दिलाया कि इस फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस के लिए राम चरण को पक्का नेशनल अवॉर्ड (National Award) मिलेगा।

सुकुमार ने किया गेम चेंजर का रिव्यू
दरअसल, बीते दिन यूएसए के डलास में गेम चेंजर का प्रमोशनल इवेंट ऑर्गनाइज किया गया। इस इवेंट में सुकुमार भी शामिल हुए और उन्होंने बताया कि वह यह फिल्म देख चुके हैं। सुकुमार ने कहा, “मैं आपको एक सीक्रेट बताता हूं। मैंने चिरंजीवी सर के साथ यह फिल्म देख ली है। इसलिए मैं आपको पहला रिव्यू देना चाहता हूं। पहला हाफ शानदार है, इंटरवल ब्लॉकबस्टर है। मेरा यकीन करिए। सेकंड हाफ में फ्लैशबैक ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए थे। यह अद्भुत था। मुझे यह उतना ही पसंद आया जितना शंकर की जेंटलमैन और भारतीययुडु।”

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …