2:54 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

शुरू हो गई बैठक, इंश्योरेंस पॉलिसी समेत कई चीजों के कम हो सकते हैं टैक्स

नई दिल्ली। जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक आज शुरू हो गई है। इस बैठक में 148 वस्तुओं पर टैक्स स्लैब में बदलाव के साथ ही इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर भी कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि बैठक में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी कम करने का फैसला लिया जा सकता है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) को जीएसटी टैक्स के दायरे में लाने पर भी विचार-विमर्श करने की उम्मीद है।

क्या है बैठक का एजेंडा
जीएसटी परिषद की बैठक का एजेंडा हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी दर तय करना है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में परिषद द्वारा गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने नवंबर में अपनी बैठक में टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों के लिए भुगतान किए गए बीमा प्रीमियम को जीएसटी से छूट देने पर सहमति व्यक्त की थी।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …