नई दिल्ली। आईपीएल में अपने बल्ले से गेंदबाजों के लिए खौफ का नाम बन चुके साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन इस समय परेशानी में हैं। इस खिलाड़ी पर आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के कारण जुर्माना लगाया गया है। मामला साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच का है। इस मैच में साउथ अफ्रीका को 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। क्लासेन इस मैच में शतक से चूक गए थे। उन्होंने 97 रन बनाए थे।
क्लासेन पर उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी माना गया है। इसके अलावा क्लासेन को बोर्ड के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी भी माना गया है जिसके कारण उनके हिस्से एक डिमेटीर प्वाइंट आया है जिसके अंतर्गत क्रिकेट के समान, कपड़ों, ग्राउंड के सामान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश आती है। क्लासेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ में रिटेन किया।