नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक फैन-एंगेजमेंट इवेंट के दौरान अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर मजाकिया अंदाज में चुटकी ली। दरअसल, फैंस को संबोधित करते समय गायकवाड़ का माइक्रोफोन खराब हो गया, जिसके कारण उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि इसके पीछे शायद RCB का कोई फैन है। उनकी इस मजाकिया टिप्पणी ने दर्शकों को खूब हंसाया और तालियां बजाईं।
यह घटना तब हुई जब साउंड टीम ने अनजाने में माइक्रोफोन बंद कर दिया था। एंकर ने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की, “आप ऋतुराज का माइक कैसे बंद कर सकते हैं?” जिस पर गायकवाड़ ने चुटकी लेते हुए कहा, “शायद RCB का कोई व्यक्ति हो।” प्रशंसकों और मेहमानों के बीच यह मजेदार मजाक गूंज उठा, जिससे CSK और RCB के बीच चल रही प्रतिद्वंद्विता और बढ़ गई।
पिछले सीजन RCB ने दी थी CSK को मात
गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 में अपने आखिरी मुकाबले के बाद से दोनों फ्रेंचाइजी के बीच राइवलरी और बढ़ गई है। 18 मई 2024 को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने सीएसके को एक अहम मैच में हराया था, जिसने गायकवाड़ की टीम को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। इस जीत ने आरसीबी को शीर्ष चार में पहुंचा दिया। आरसीबी के फैंस के लिए, यह जीत विशेष रूप से खास थी, क्योंकि लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम आखिरकार प्लेऑफ में पहुंची थी।