2:52 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

डेब्यू मूवी के बाद गायब हो गया था एक्टर, नहीं चला फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का

नई दिल्ली। एक्टर बनने का सपना लिए कई लोग मुंबई पहुंचते हैं। हर कोई अभिनय की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहता है, लेकिन बहुत कम लोग हैं जो अपने इस सपने को जी पाने में सफल हो पाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे हैं, जो आए, फिल्में भी की लेकिन इसके बावजूद भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे। ऐसे ही 35 साल के एक्टर में गिरीश कुमार तौरानी भी हैं जिन्हें आप नाम से तो नहीं मगर साल 2013 में रिलीज हुई रमैया वस्तावैया के राम नाम के किरदार से जानते होंगे। गिरीश ने रमैया वस्तावैया के बाद भी कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किया लेकिन उनकी लोकप्रियता में खासा इजाफा नहीं आया।

एक्टर ने फिल्मों के बाद बिजनेस की तरफ अपने कदम मोड़ लिए थे जहां उन्होंने अपने एक अलग एम्पायर खड़ा कर दिया। आइए बताते हैं कैसे वो 10000 करोड़ के मालिक बन गए।

एक किरदार से बनाई पहचान
गिरीश कुमार ने 2013 में प्रभु देवा की रोमांटिक ड्रामा ‘रमैया वस्तावैया’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ श्रुति हासन की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था, हालांकि इसने बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास पैसे नहीं कमा पाई थी।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …