2:52 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

कैंसर का दर्द भूलाकर क्रिसमस हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं हिना खान

हिना खान अपने कैंसर ट्रीटमेंट के बीच क्रिसमस हॉलीडे एंजॉय करती हुई नजर आई हैं. इसकी की सारी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अब फैंस के साथ शेयर की. जिसमें वो कभी अपना फेवरेट फूड एंजॉय करती दिखी. तो कभी शॉपिंग बैग लिए फोटो क्लिक करवाती दिखी.

हिना खान ने अपने वेकेशन की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंटपर शेयर की हैं. जिनपर अब एक्ट्रेस के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

हिना इन तस्वीरों में कभी कैफ में फूड एंजॉय करती दिखी. तो कभी एक्ट्रेस सीढ़ियों पर फोटो क्लिक करवाती दिखी.

इन तस्वीरों में हिना खान ने व्हाइट और ब्लू कलर की लाइनिंग वाली ड्रेस पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने हाथ में एक ब्लैक बैग भी लिया हुआ है.

हिना खान ने अपना लुक शॉर्ट कर्ली हेयर वाली विग, ग्लोसी मेकअप और पैरों में व्हाइट शूज पहनकर पूरा किया है.

हिना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में ‘हैलो दिसंबर’ लिखा है. फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

एक फोटो में हिना खान क्रिसमस ट्री की भी झलक फैंस को दिखाई. जो गिफ्ट्स से डेकोरेटिड हैं.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …