2:52 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Digvijay Rathee के एलिमिनेशन के बाद Shrutika Arjun की आई शामत

नई दिल्ली। विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के हालिया एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आया, जिसने हर किसी को शॉक कर दिया। दरअसल, एक टास्क के जरिए मजबूत कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) को बाहर कर दिया गया जिसका जिम्मेदार श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) को ठहराया जा रहा है।

दरअसल, बीते एपिसोड में एक टास्क के जरिए घरवालों को एक-दूसरे को रैंकिंग देनी थी। दिग्विजय राठी को 11वीं रैंकिंग मिली थी और श्रुतिका अर्जुन के पास उन्हें बचाने का पावर भी था, लेकिन उन्होंने रैंकिंग को नहीं बदली और बॉटम में रहने के चलते दिग्विजय को बाहर कर दिया गया। दिग्विजय के एलिमिनेशन के बाद श्रुतिका घरवालों की दुश्मन बन गईं।

श्रुतिका की दोस्ती पर उठा सवाल
बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में श्रुतिका अर्जुन की क्लास लगने वाली है। लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान उनके फैसले पर सवाल खड़े करते हैं। वह चुम और शिल्पा शिरोडकर की भी क्लास लगाते हैं। वह कहते हैं कि वह ग्रुप-ग्रुप करते हैं और किसी के एलिमिनेशन पर दुखी होते हैं, लेकिन वे उन्हें बचाने के लिए क्या करते हैं? उन्होंने कहा कि चुम का फोकस दिग्विजय को बचाने की बजाय करण को नंबर वन पोजिशन न देने पर ज्यादा था।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …